---Advertisement---

गायक-संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, युवती से शादी और एल्बम में मौका देने के बहाने यौन उत्पीड़न का आरोप

On: October 24, 2025 4:30 PM
---Advertisement---

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार सचिन सांघवी को एक युवती से शादी और संगीत एल्बम में मौका देने का झांसा देकर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार, युवती ने फरवरी 2024 में सचिन सांघवी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था। उसने आरोप लगाया है कि बातचीत के दौरान सचिन ने उसे अपने आगामी संगीत एल्बम में गाने का अवसर देने का वादा किया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर साझा किए।

शिकायत में कहा गया है कि सचिन ने उसे कई बार अपने स्टूडियो बुलाया और शादी का प्रस्ताव देकर विश्वास जीतने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद गुरुवार को सांघवी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि सचिन सांघवी, अपने संगीत साथी जिगर सरैया के साथ जोड़ी बनाकर “सचिन-जिगर” नाम से काम करते हैं। इस जोड़ी ने बॉलीवुड को ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एबीसीडी’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों के हिट गाने दिए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपों की सच्चाई की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now