ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– जिला प्रशासन की ओर से यातायात सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत श्री बंशीधर नगर थाना का मुख्य गेट के सामने एनएच सड़क पर वाहन चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने सड़क से गुजरने वाले चालक को नियमों का अनुपालन करने की जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकतर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। जिन्हें थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारीयों ने प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।

पुलिस ने कहा कि नियमों का पालन करें यह आपके लिए ही बहुत जरूरी है। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के दौरान पुलिस ने सैकड़ो दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया और चार पहिया करीब 100 से अधिक वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया गया। इस मौके पर वाहन चालकों ने बडी आत्मीयता के साथ पुलिस द्वारा भेंट किये गुलाब के फूल को स्वीकारा और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। मालूम हो कि जिले भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 24 नवंबर से हो गई है और समापन 31 नवंबर को होगा।

नियमों का पालन करें, आपका जीवन अनमोल है : थाना प्रभारी

इस दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि आपका जीवन अनमोल है घर में परिवार के लोग आपका इंतजार करते हैं। शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात ना करें। ओवरलोड के साथ नहीं चलें। वाहनों का कागजात साथ रखें। सड़क पार करते समय सही तरीका अपनाएं।

थाना प्रभारी ने कहा कि सावधानी नहीं बरतने पर ही दुर्घटनाएं होती है। यातायात के सभी नियमों के अनुपालन करने से दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने वाहन चालक से यातायात नियमों का पालन करने कि अपील की। जागरूकता अभियान के मौके पर एसआई कुमार विक्रम सिंह, जितेंद्र भगत, सोनू प्रसाद, चंद्रदेव कुमार, शशिकांत शुक्ला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *