गढ़वा: गढ़वा जिला अंजुमन कमेटी के नए पदाधिकारियों का चयन रविवार को कर्बला के मैदान में आयोजित बैठक में हुआ। इस बैठक में 872 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सर्वसम्मति से सिराज खान को सदर (अध्यक्ष) नियुक्त किया गया। मास्टर हिदायतुल्लाह अंसारी को सेक्रेटरी और अब्दुल खालिक कुरैशी को सरपरस्त की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक के दौरान डॉक्टर मकबूल खान ने कहा कि पिछले दो महीनों से अंजुमन कमेटी के चुनाव को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग एक विशेष राजनीतिक पार्टी के समर्थकों को अंजुमन का सदर बनाना चाहते थे, लेकिन जनता ने सिराज खान को सर्वसम्मति से चुन लिया।
चुनाव के बाद, कर्बला से मझिआंव मोड़ तक विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें सदर सिराज खान, सेक्रेटरी हिदायतुल्लाह अंसारी और सरपरस्त अब्दुल खालिक कुरैशी का स्वागत माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया गया।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें अब्दुल खालिक कुरैशी, मुस्तफा खान, रेयाज अहमद खान, मौलाना अब्दुल क्यूम नसीर खान, नीलू खान, अरमान सिद्दीकी, मझिआंव के जोगीबीर पंचायत के मुखिया साबिर अंसारी, मझिआंव अंजुमन के सदर मंसूर खान और अन्य कई प्रमुख व्यक्तित्व शामिल थे।
गढ़वा: अंजुमन कमेटी में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, सिराज खान बने अध्यक्ष














