---Advertisement---

बाबा कार्तिक उरांव के नाम से जाना जाएगा सिरमटोली फ्लाइओवर, सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

On: June 5, 2025 2:10 PM
---Advertisement---

रांची: रैंप विवाद को लेकर चर्चा में आए डोरंडा-सिरमटोली फ्लाइओवर का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरूवार को उद्घाटन कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस फ्लाइओवर का नामकरण भी कर दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाइओवर को बाबा कार्तिक उरांव के नाम से जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सिमरटोली फ्लाइओवर अनेकों कारणों से बहुत चर्चा में रहा। उन कारणों के पीछे मैं नहीं जाना चाहूंगा। अब लोग ही बताए कि वो खुश है कि नहीं। लोगों के इस उत्साह से हमें मनोबल मिलता है कि और बेहतर तरीके से काम कर सके। किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे इसका हम विशेष ध्यान रखते है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए लिए किसी की भी बलि चढ़ा दे इसपर हमारा विश्वास नहीं है। ये इस सरकार में कम से कम नहीं हो सकता।

सिमरटोली फ्लाइओवर का रैंप सरना स्थल के पास गिरने को लेकर काफी विरोध पिछले कुछ महीनों से हो रहा था। 4 जून को रैंप विवाद समेत अन्य मामलों को लेकर झारखंड बंद भी बुलाया गया था। झारखंड बंद के अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने इस फ्लाइओवर का उद्घाटन कर इस विवाद को अब खत्म कर दिया। ये फ्लाइओवर अब मुख्यमंत्री ने झारखंड के लोगों को समर्पित कर दिया है। रांची के लोग अब इस फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते है।सिरमटोली चौक से राजेंद्र नगर चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक चार लेन में फ्लाइओरव एलिवेटेड पथ सह आरओबी की लंबाई 2.34 किलोमीटर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now