मझिआंव (गढ़वा): गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में एसआईस भर्ती हेतु 10 अप्रैल से 26 मई 2025 तक विभिन्न तिथियां में बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार प्रदान करने हेतु सभी प्रखंड कार्यालय के परिसर में एसआईस रजिस्ट्रेशन भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। दसवीं, तथा स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो निर्धारित तिथिवार प्रखंड कार्यालय परिसर में SIS भारतीय आयोजित शिविर में छात्र-छात्राएं संबंधित भारती अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं बता दे की दसवीं पास गार्ड पद के लिए 15000 से 22500 मानदेय निर्धारित किया गया है तो वही ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी के लिए जीटीओ पद हेतु 27500 से 34500 तक मानदेय निर्धारित किया गया है।
गार्ड एवं जीटीओ पद भर्ती हेतु अधिक जानकारी के लिए 9570534282 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय परिसर में लगने वाले SiS भर्ती
का तिथि वार सूची नीचे दिया गया है। गढ़वा अनुमंडल के जितने भी प्रखंड हैं सभी प्रखंडों का अलग-अलग तीर्थ निर्धारित किया गया है। अपने-अपने प्रखंड के तिथि अनुसार अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय परिसर में आकर संबंधित भारतीय अधिकारी से संपर्क कर आवेदन करें।
