ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु
                                                                                     सिसई (गुमला): शनिवार को दिन के 11:30 बजे सिसई परास नदी पुल के पास दो बाइकों में आपसी भिड़ंत हो जाने से नगर गोखुलपुर निवासी रामदयाल लोहरा के 45 वर्षीय पुत्र दशरथ लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जो हीरो होंडा मोटरसाइकिल (JH01R-5934) पर सवार था। वहीं नगर चडरी टोली निवासी स्व तेतरा उराँव का 27 वर्षीय पुत्र शनी उराँव गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसकी चार वर्षीय पोती अशिका कुमारी भी घायल हो गयी, ये पैसन प्रो मोटर साइकिल (JH07E- 3482) पर सवार थे।

परास नदी पर शव जला रहे ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया। दशरथ लोहरा और शनि उराँव दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई है। दशरथ लोहरा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है। शनि उराँव एवं उसकी पुत्री अशिका कुमारी का इलाज रेफरल अस्पताल में ही चल रहा है।