मदन साहु
सिसई (गुमला): शनिवार को दिन के 11:30 बजे सिसई परास नदी पुल के पास दो बाइकों में आपसी भिड़ंत हो जाने से नगर गोखुलपुर निवासी रामदयाल लोहरा के 45 वर्षीय पुत्र दशरथ लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जो हीरो होंडा मोटरसाइकिल (JH01R-5934) पर सवार था। वहीं नगर चडरी टोली निवासी स्व तेतरा उराँव का 27 वर्षीय पुत्र शनी उराँव गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसकी चार वर्षीय पोती अशिका कुमारी भी घायल हो गयी, ये पैसन प्रो मोटर साइकिल (JH07E- 3482) पर सवार थे।
