---Advertisement---

सिसई: शादी समारोह में पहुंचे वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत

On: May 5, 2025 11:23 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): थाना क्षेत्र के कुदरा मोड़ में स्थित शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे वृद्ध बघनी गांव निवासी नरुआ उरांव (65) की रविवार देर शाम कुआं में गिरने से मौत हो गई। मृतक नरुआ उरांव जो वर्तमान में मोरहाबादी रांची में रहता था, वह अपने रिश्तेदार कुदरा मोड़ निवासी सोमरा तिर्की के बेटे के बड़ा मेहमानी,शादी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रविवार शाम नशे की हालत में घर के अंदर कुआं में गिर गया, शोर सुनकर लोगों ने कुआं से नरुआ को निकाला और रेफरल अस्पताल लेकर गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर सिसई पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शादी कार्यक्रम में हुई इस घटना से खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now