सिसई (गुमला):- प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत के पंडरानी गांव निवासी बालचंद साहु का एक बैल अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किसान बालचंद साहु ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक गरीब किसान है, और अभी खेती बारी का काम चल रहा है।जिसको लेकर शुक्रवार की शाम को अपने सभी पशुओं को घर के सामने ही घास दिया था। रात्रि को अचानक हुए वज्रपात की चपेट में हल जोतने वाला एक बैल आ गया जिसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जिससे उसे तीस हजार का नुकसान हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया फ्लोरेंस देवी पीड़ित के घर पहुंची और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दी।