मदन साहु
सिसई (गुमला): गुमला जिला के सभी छठ घाटों पर 5 नवंबर 2024, मंगलवार से नहाय- खाय के साथ सूर्योपासना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान के आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। जिसमें नागफेनी कोयल नदी, सिसई बसिया रोड परास नदी, कुदरा छठ तालाब, एवं सिसई प्रखंड के विभिन्न जलाशयों के छठ घाटों में भारी संख्या में छठ वर्ती पहुंचे व अस्ताचलगामी डूबते सूर्य को अर्ध्य दिये।
