सिसई (गुमला):- प्रखंड अन्तर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय सकरौली बूथ नंबर 88 में सकरौली गांव निवासी मोहिनी देवी (74) मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची थीं। बूथ एजेंट के मतदाता सूची में उनके नाम में पी बी लिखा हुआ था। जिसके कारण वोट करने नहीं दिया गया और पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अनुसार हमलोग मतदान कराते हैं। वहीं बी एल ओ अनीता देवी ने कहा कि उनको इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। मतदान नहीं करने देने से बुजुर्ग महिला नाराज होकर घर लौटीं और उन्होंने बताया कि हर बार मतदान केंद्र में आकर वोट देती थी। लेकिन मेरा वोट को किसी दूसरे व्यक्तियों से कराया गया है। ये बिलकुल गलत है, उन्होंने जांच की मांग की है।