---Advertisement---

सिसई: बुजुर्ग महिला मतदान से रह गई वंचित, मायूस होकर घर लौटी

On: November 13, 2024 3:10 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला):- प्रखंड अन्तर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय सकरौली बूथ नंबर 88 में सकरौली गांव निवासी मोहिनी देवी (74) मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंची थीं। बूथ एजेंट के मतदाता सूची में उनके नाम में पी बी लिखा हुआ था। जिसके कारण वोट करने नहीं दिया गया और पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अनुसार हमलोग मतदान कराते हैं। वहीं बी एल ओ अनीता देवी ने कहा कि उनको इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। मतदान नहीं करने देने से बुजुर्ग महिला नाराज होकर घर लौटीं और उन्होंने बताया कि हर बार मतदान केंद्र में आकर वोट देती थी। लेकिन मेरा वोट को किसी दूसरे व्यक्तियों से कराया गया है। ये बिलकुल गलत है, उन्होंने जांच की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now