---Advertisement---

सिसई: लापता राजू साहू छत्तीस वर्षों बाद अपने परिजनों से मिला, गांव में खुशी की लहर

On: January 20, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

मदन साहु
 
सिसई (गुमला): प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पोटरो के रहने वाले 85 वर्षीय पलटू साहू व 80 वर्षीय रूबईन देवी का 48 वर्षीय पुत्र राजू साहू सन् 1989 में पांचवीं कक्षा में फेल हो जाने के बाद तेरह वर्ष की आयु में गांव वालों के साथ बाहर कमाने निकल गया। उसके बाद से घरवालों से कोई सम्पर्क नहीं रहा। क्योंकि सम्पर्क करने का कोई सुविधा नहीं था। राजू साहू ने बताया कि जिनके साथ कमाने के लिए गया था उनसे भी बिछड़ गए और अरुणाचल प्रदेश से 120 कि. मि. की दूरी पर रोइन जो चीन के बॉर्डर से लगता है वहां पर हुलि 17 में एक पुरानी होंडा कम्पनी में दैनिक मजदुर के रूप में काम करने लगे। उन्होंने कम्पनी की मालिक का नाम काजी मगर बताया। वहां पर उसे कम्पनी वालों ने बंधुआ मजदूर बनाकर रखा था। केवल रहने और खाने के लिए कुछ पैसा दे देते थे। पगार मांगने पर टालमटोल करते थे। इस वजह से वे अपने गांव भी नहीं लौट सकते थे। जिससे परिवार वाले उसे लापता समझने लगे। राह देखते राजू साहु के माता पिता के आंखें पथरा गई थी। हाल के कुछ दिनों में गांव के ही लोगों से राजू की मुलाकात हुई।

बातचीत के दौरान एक दूसरे से परिचय होने पर गांव वालों ने ही उनके परिजनों को फोन पर राजू साहू के मिल जाने की खबर दिए और उसकी बात परिजनों से कराया। तो उसने घरवालों से कहा कि मैं यहां पर फंसा हुआ हूं मेरे पास पैसे भी नहीं हैं, कम्पनी के मालिक पैसे भी नहीं दे रहा है। फिर उसके भतीजा कुन्दन साहू अपने भाई और दोस्तों के साथ राजू साहू को घर लाने के लिए अरुणाचल प्रदेश गए। और सोमवार को राजू साहू को उनके भतीजों ने रेल मार्ग से तीन दिन व तीन रात की यात्रा तय कर सकुशल घर वापस लेकर आए। उनके सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इतने वर्षों के बाद उनसे मिलकर परिवार वालों के आंखों में खुशी के आंसू छलकने लगे। उसके बूढ़े माता पिता ने अपने पुत्र को सीने से लगाकर बिलखने लगे और ईश्वर को धन्यवाद करने लगे कि उनका वर्षों का खोया हुआ बेटा उन्हें सही सलामत मिल गया। ग्रामीण भी उन्हें देखकर भावविभोर हो गए और ईश्वर को धन्यवाद किए। परिजनों एवं ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से पैर धोकर एवं माला व अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

लोगों का कहना है कि गुमला जिला में रोजगार को लेकर कोई अवसर नहीं है। यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है। कई लोगों ऐसे ही घटनाओं का शिकार होने पड़ते हैं, लेकिन प्रशासन और झारखंड सरकार कभी इन गरीब परिवारों की शुद्ध नहीं लेती है। ना ही यहां के लोगों के लिए स्थाई रोजगार की कोई पहल हो रही है, सरकार चाहे ले तो गुमला जिला में रोजगार के कई सारे रोजगार के साधन बनाए जा सकते हैं। लेकिन झारखंड सरकार केवल लोगों को लोलीपॉप देने में लगी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now