ख़बर को शेयर करें।

गुमला: एक सप्ताह पूर्व भरनो गुलईची टोला निवासी स्वर्गीय गोबरा उरांव वा सलगी उरांव की 22 वर्षीय पुत्री सुशीला तिर्की ने राँची में पहाड़ी मंदिर के पीछे एक किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशीला तिर्की S.S मेमोरियल कॉलेज में B.A Part 1 की स्टूडेंट थी। पढ़ाई के साथ साथ वह राँची में कुछ काम कर अपनी पढ़ाई करती थी। स्वर्गीय गोबरा उरांव वा सलगी उरांव के घर सिसई विधानसभा के विधायक जिग्गा सुसारन होरो पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल चाल पूछा तथा उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए बोले मैं सदैव इस आदिवासी गरीब पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।

गरीबी से जूझ रहे पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी। इसकी सूचना जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा द्वारा विधायक जिग्गा सुसारन होरो को दी गयी थी। सूचना पर ही विधायक पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और तत्काल नगद राशि देकर उनकी आर्थिक रूप से मदद की। साथ ही उन्होंने आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रतिनिधि प्रताप भगत,जॉनसन बाड़ा, प्रकाश उरांव व भरनो थाना के थानेदार कंचन प्रजापति आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *