सिसई: मासिक गुरु गोष्ठी बैठक का हुआ आयोजन, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, एवं विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण पर हुई चर्चा

On: August 7, 2024 3:41 PM

---Advertisement---
झारखण्ड वार्ता:-सिसई मदन साहु
सिसई:-प्रखंड के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय प्रखंड मुख्यालय सिसई के सभागार में मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय गुमला के सिसई प्रखंड इंचार्ज डॉक्टर आकाश सैनी भी बैठक में उपस्थित थे!
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2025 – 26 में नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 और परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुमला जिला के अंतर्गत किसी भी सरकारी विद्यालय में कक्षा तीन चार और पांच में लगातार पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन भरने के योग्य है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा की ऑनलाइन प्रक्रिया होने के कारण प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
जिसके कारण सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को बाद में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं शिक्षकों ने कहा कि आवेदन करने से पूर्व सत्यापन करने का नियम बनाया जाए और एडमिट कार्ड जारी करने से पहले भी जांच कर लिया जाए। शिक्षकों का कहना है कि ग्रामीण सुदूर वर्ती क्षेत्र में नव प्राथमिक प्राथमिक, मध्य विद्यालय है जहां अभिभावकों के द्वारा दबंगई किया जाता है।
जिसके कारण शिक्षक मजबूर होकर आवेदन भर देते हैं। और परीक्षा पास करने के बाद नामांकन की प्रक्रिया में जांच होने पर शिक्षकों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों ने प्रखंड प्रभारी डॉ आकाश सैनी से आवेदन और नामांकन प्रक्रिया में सुधार करने की अपील की है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी सरकारी प्राइवेट स्कूल में अदला बदली करते हैं वैसे विद्यार्थियों का आवेदन नहीं करने को कहा है।
उन्होंने शिक्षकों को कहा सरकारी विद्यालय में लगातार पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बार-बार शिकायत मिलती रहती है और जिसके कारण प्रखंड बदनाम हो रहा है, उन्होंने सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय में उपस्थित होने, विद्यार्थियों का सत प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, समय पर विद्यालय प्रबंधन समिति का बैठक, अभिभावक शिक्षक बैठक करने के साथ साथ अनुशासन, समय-समय पर खेलकूद, योगा, शिष्टाचार, पौष्टिक मध्यान भोजन देने को कहा।