---Advertisement---

सिसई: विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा

On: May 13, 2025 2:48 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ राजीव नीरज ने प्रखंड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसडीओ राजीव नीरज ने बारी-बारी से मनरेगा, 15 वें वित्त, आवास, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ती, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बाल विकास बिजली, कृषि एवं पशुपालन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागवार अनेक दिशा निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने संबंधित कर्मियों को समय पर जनता का कार्य पूरा करने और सरकारी आदेश का ससमय पालन करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने सभी पदस्थापित कर्मियों व अधिकारियों को पंचायत व गांव स्तर पर चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण व योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने, अपने कार्यक्षेत्र व पंचायत भवनों में तय समयानुसार उपस्थित रहने, जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने सहित कई निर्देश दिया।

इस मौके पर प्रमुख मीना देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रौशन खलखो, प्रधान सहायक राकेश कुमार सुमन, नाजीर सतीश कुमार गुप्ता, प्रभारी एजीएम मिकखन टोप्पो,बीपीओ अराधना राय, बीसीओ प्रवीण कुमार,  कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार यादव, कृषि पदाधिकारी दिलीप मिश्रा,निर्वाचन आपरेटर सुमित कुमार केशरी, सभी पंचायत सचिव,जनसेवक, सहायक व कनीय अभियंता,रोजगार सेवक, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now