सिसई (गुमला): प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीओ राजीव नीरज ने प्रखंड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसडीओ राजीव नीरज ने बारी-बारी से मनरेगा, 15 वें वित्त, आवास, जेएसएलपीएस, खाद्य आपूर्ती, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बाल विकास बिजली, कृषि एवं पशुपालन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागवार अनेक दिशा निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने संबंधित कर्मियों को समय पर जनता का कार्य पूरा करने और सरकारी आदेश का ससमय पालन करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने सभी पदस्थापित कर्मियों व अधिकारियों को पंचायत व गांव स्तर पर चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण व योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने, अपने कार्यक्षेत्र व पंचायत भवनों में तय समयानुसार उपस्थित रहने, जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने सहित कई निर्देश दिया।
इस मौके पर प्रमुख मीना देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रौशन खलखो, प्रधान सहायक राकेश कुमार सुमन, नाजीर सतीश कुमार गुप्ता, प्रभारी एजीएम मिकखन टोप्पो,बीपीओ अराधना राय, बीसीओ प्रवीण कुमार, कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार यादव, कृषि पदाधिकारी दिलीप मिश्रा,निर्वाचन आपरेटर सुमित कुमार केशरी, सभी पंचायत सचिव,जनसेवक, सहायक व कनीय अभियंता,रोजगार सेवक, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।