---Advertisement---

सिसई: नुक्कड़ नाटक से सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

On: January 16, 2025 2:12 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): उपायुक्त महोदय गुमला के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के द्वारा 16 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर सिसई बाजार, सिसई ब्लॉक एवं रेडवा बाजार में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को विशेष जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत  सिसई बाजार, सिसई ब्लॉक एवं रेडवा बाजार में लगने वाले हाट बाजार में नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन, सड़क दुर्घटना को लेकर किया गया सतर्क


नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबको सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया, जिसमें हाट बाजार के अधिक से अधिक लोगों में इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को हिट एंड रण स्कीम एवं गुड समेरियटन के बारे में जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा माह 2025 में इस प्रकार के आयोजनों से वैसे स्थान जहां भीड़ भाड़ वाले हाट बाजार लगते हैं, को चिन्हित कर विभिन्न प्रकार से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, और सबको हिट एंड रन और गुड समेरियटन पॉलिसी 2020 के बारे में जानकारी दी जा रही है। समाज के बीच के दायरे को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन बहुत जरूरी है। गोल्डन हावर में किसी भी दुर्घटना पीड़ित को बचाने में सोचें नहीं , पुलिस कभी भी आपको किसी की मदद करने पर परेशान नहीं कर सकती है, ऐसा गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के द्वारा आपको हक़ मिलता है जिससे पुलिस और अस्पताल आपसे अनावश्यक पूछताछ नहीं कर सकती है। और किसी भी प्रकार के कानूनी प्रक्रियाओं से आप मुक्त रहेंगे। गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने 2000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक आपको सम्मानित किया जाता है। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।


हेलमेट हमेशा पहन कर चलेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे तो ही आने वाली दुर्घटना को आप टाल सकते हैं , दुर्घटना होने पर व्यक्ति कर सिर ही वैसा अंग है। जिसका इलाज़ संभव नहीं है ,इसलिए अपने सिर को बचाने के लिए जब भी गाड़ी को चलाने या गाड़ी में बैठने का मौका मिले हेलमेट का उपयोग में बहाना ना बनाये। हेलमेट अवश्य पहने ज्ञात हो सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव, मोटर यान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप तिर्की के अलावा सड़क सुरक्षा के प्रबंधक प्रभाष कुमार, प्रणय कांशी, मंटू रवानी ,रामानंद महाराज एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now