Sunday, July 27, 2025

सिसई: तेली समाज का जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम 9 मार्च को, दिग्गज नेता होंगे शामिल

ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला): छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला द्वारा 9 मार्च 2025 को करौंदी रथ मेलाटांड़ में वार्षिक तेली जतरा सह होली मिलन समारोह सह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस तेली जतरा कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से अतिथियों का आगमन सुनिश्चित है। जिसमें माननीय तोख़न साहू शहरी आवासन राज्य मंत्री भारत सरकार, ढुल्लू महतो सांसद धनबाद ,धीरज साहू पूर्व राज्यसभा सांसद एवं माननीय रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का आगमन होगा।

वार्षिक तेली जतरा में विभिन्न प्रदेशों से एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांचो जिला के जिलाध्यक्ष एवं उनके टीम भाग लेंगे ,इस कार्यक्रम में गरीब ,अनाथ और असहाय बालिकाओं के सहायतार्थ सामूहिक विवाह एवं अन्य विभिन्न प्रकारों का प्रोत्साहन करने का निर्णय जिला समिति द्वारा लिया गया है। छोटा नागपुरिया तेली समाज विगत 24 वर्षों से अपनी मांगों को वार्षिक तेली जतरा के माध्यम से झारखंड सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किया है परंतु सरकार द्वारा तेली जाति ही नहीं बल्कि पूरे पिछड़ी जातियों का उपेक्षा करती आई है इस बार भी हमारी मांग तेली जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करो एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जाएगा। सामूहिक विवाह सह वार्षिक तेली जतरा में गुमला के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल द्वारा रैली के माध्यम से जतरा में सम्मिलित होने के लिए समाज के लोग आएंगे।इस बार का जतरा पिछले वर्ष की भांति भव्य और विशाल जनसंख्या का समूह के रूप में पहचाना जाएगा । जतरा में 50,000 समाज के लोगों का जुटान होने की संभावना है।

छोटानागपुरिया तेली यहां का मूल एवं आदिवासी निवास करने वाला समाज है जो सैकड़ो वर्ष पूर्व जाकर झारखंड प्रदेश में निवास करती आयी है। तेली जाति का रहन-सहन, खान पान, संस्कृति ,वेशभूषा आदिवासियों की तरह जीवन शैली रहा है एवं यह समाज सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है ,चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र में हो या शैक्षणिक क्षेत्र में या नियोजन के क्षेत्र में , समाज की भागीदारी सरकार के द्वारा नज़र अंदाज़ किया गया है यह एक बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न है।

छोटानागपुरिया तेली समाज की एक पहचान है जो जतरा के माध्यम से अपनी संस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा एवं रहन-सहन का प्रदर्शन करते आई है एवं क्षेत्रीय भाषाओं में नामी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। समाज द्वारा विगत 20 वर्षों में लगभग 500 से अधिक गरीब, अनाथ, एवं असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह कर चुकी है एवं विवाह किए गए दंपति बहुत ही आनंद और खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सामूहिक विवाह एवं वार्षिक तेली जतरा कार्यक्रम में आने वाले होली पर्व के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाज के लोग मिलजुल कर होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लेंगे ।

वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक किशोर साहू एवं सह संयोजक दुर्गा साहू तथा संरक्षक मुनेश्वर कुमार साहू ,राधा मोहन साहू संरक्षक जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी श्याम सुंदर साहू जिलाध्यक्ष ,शिवचरण साहू एवं गणेश साहू महासचिव ,उपाध्यक्ष दीपक साहू दिनेश्वर प्रसाद ,लीलांबर साहु,संत कुमार साहू , कोषाध्यक्ष हीरालाल साहू सीताराम साहू सचिव, जिला महिला अध्यक्ष प्रमिला देवी एवं नगर महिला अध्यक्ष कुंती साहू, अंजना साहू, मुन्नी देवी, चित्रोतपला देवी, देवंती साहू ,आरती साहू ,सुमित्रा देवी, अनीता साहू, सुनीता साहू, बहुरा ओहदार,कल्याण साहू,जगदीश साहू, रामेश्वर साहू,लालमोहन साहू, जिला युवा अध्यछ कौशल साहू, वीरेंद्र साहू, विक्की साहू, विकास साहू, शिवजतन साहू, हफिंद्र साहू,शैलेंद्र साहू एवं पूरे कार्यकारिणी की टीमसहित प्रखण्ड के अध्यक्षों द्वारा जतरा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

वार्षिक तेली जतरा में स्टॉल के माध्यम से छोटा नागपुरिया व्यंजन की व्यवस्था की गई है। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांचो जिला गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी एवं रांची के समाज के तमाम गणमान्य, बुद्धिजीवी, समाजसेवी को जतरा में आकर सामाजिक एकजुटता का परिचय देने के लिए शामिल होने के लिए जिला समिति अपील करती है। तेली जतरा में विभिन्न जातियों के जिलाध्यक्ष/सचिव , प्रिंट मीडिया एवं प्रेस मीडिया को भी आमंत्रण किया गया है। छोटा नागपुरिया तेली समाज के जतरा के संयोजक किशोर साहू ने कहा की सरकार द्वारा तेली जाति को हक और अधिकार के प्रति अंदेशा करेगी तो यह समाज एक बड़ी आंदोलन कर सरकार को अपने एकजुटता और ताकत दिखाने का कार्य करेगी। समाज को सरकार द्वारा आज नहीं तो कल हक और अधिकार देना ही होगा।

Video thumbnail
खरकाई/स्वर्णरेखा रौद्र रूप में,बागबेड़ा में 500 घर जलमग्न,एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटी,ऐतिहासिक बाढ़
02:49
Video thumbnail
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
01:08
Video thumbnail
सड़क पर जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने की धान रोपाई
01:10
Video thumbnail
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा नाम रखने पर पर भाजपाइयों ने किया , कड़ा विरोध
06:36
Video thumbnail
कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह
04:41
Video thumbnail
चिनिया रोड स्थित डिज्नीलैंड मेले का भव्य शुभारंभ, एक माह तक चलेगा रंगारंग आयोजन
02:14
Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
Video thumbnail
गढ़वा जिले से निकला एक और सितारा… जिसने मेहनत, हौसले और संघर्ष से इतिहास रच दिया
02:22
Video thumbnail
भारी बारिश की तबाही किसान का गोशाला गिरा कई बकरियां घायल
01:04
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles