मदन साहू
सिसई (गुमला): प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार देर शाम और शुक्रवार की सुबह तेज आंधी तुफान, बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि के कारण सैकड़ों किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। साथ ही क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों के मकान व एस्बेस्टस को नुकसान हुआ है।

लोहरदगा जिले से सटे प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के बोण्डो,सुरसा, मादा, पुसो, गढ़वाली,भुरसो ,छारदा सहित दर्जनों गांव-टोलों में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आई ओलावृष्टि व बारिश से खेत में लगी तैयार फसलें गेंहू, टमाटर, प्याज, गोभी, भिंडी, करेला, कद्दू, बोदी, बीन सहित हरी साग सब्जियों की खेती को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों में भारी हताशा हुआ है।और किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

बोण्डो-मादा के किसान रविराम उरांव ने बताया कि डेढ़ एकड़ से अधिक जमीन पर गेहूं और दो एकड़ में तरबुज का फसल लगाया था, जो सभी तैयार हो चुके थे , लेकिन बे मौसम हुए बारिश और ओलावृष्टि से पूरा फसल बर्बाद हो गया। खेती में निवेश किये सारी जमा पूंजी खत्म होने से जीविका पर भारी संकट गहरा गया है।
