---Advertisement---

सिसई: विधवा भाभी की बेरहमी से हत्या, फिर कुएं में डाला शव; पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: May 14, 2025 4:21 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला):- प्रखण्ड थाना क्षेत्र के लंगटा पबेया गांव में चचेरे देवर ने अपनी ही विधवा भाभी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। बुधवार को ग्रामीणों ने कुंआ में अज्ञात शव होने की सूचना सिसई पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन की और तत्काल हत्यारोपी देवर गुरुदयाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गुरुदयाल ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका फुलमनी देवी के पति दिलीप उरांव की 2015 में मौत हो गई थी, तब से गुरुदयाल और फुलमनी पति पत्नी के रूप में एक साथ रहते थे। मृतका का अन्य लोगों से अवैध संबंध होने के शक में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था, बीते गांव में बीते चार दिनों से चार अलग-अलग घरों में शादी समारोह चल रहा था, गांव में मंगलवार रात को बारात आया हुआ था। इसी दौरान फुलमनी शौच के लिए खेत की ओर गई थी। पीछे से नशे की हालत में गुरुदयाल पहुंचा और शक में उसने फुलमनी के साथ मार-पीट की और गला दबाकर फुलमनी की हत्या कर दी। शव को छुपाने की नियत से घटना-स्थल से एक किलोमीटर दुर करकरी पावर हाउस के नीचे खेत मे बने कुंआ में ले जाकर डालकर वापस शादी समारोह में शामिल हो गया। बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कुंआ में शव होने की सूचना पुलिस को दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now