---Advertisement---

पलामू में SISF जवान गिरफ्तार, ट्रैफिक पुलिस से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

On: August 11, 2025 10:18 PM
---Advertisement---

पलामू: मेदिनीनगर में एसआईएसएफ के एक जवान ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवान की पिटाई कर दी। पकड़े जाने के बाद जवान ने टाउन थाना में जमकर हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआईएसएफ जवान गोविंद कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गोविंद कुमार चंद्रवंशी पलामू के चैनपुर का रहने वाले हैं और फिलहाल जमशेदपुर इलाके में तैनात हैं।

दरअसल, मेदिनीनगर में रक्षाबंधन मेला के दौरान जाम हटाने पहुंचे ट्रैफिक प्रभारी एएसआई समाल अहमद और एक जवान पर एसआईएसएफ के एक जवान ने हमला कर दिया। जवान ट्रैफिक पुलिस से उलझ पड़ा और दोनों की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने हस्तक्षेप कर विवाद को शांत कराया और आरोपी एसआईएसएफ जवान को पकड़कर टाउन थाना लाया गया। वहां उसने फिर से हंगामा करते हुए पुलिस अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया। ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जानकारी एसआईएसएफ कमांडेंट एवं एसोसिएशन को दे दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now