भोपाल/नर्मदापुरम: चलती ट्रेन में घटित एक अजीबोगरीब घटना ने यात्रियों के साथ-साथ पुलिस महकमे को भी हिला कर रख दिया। बुधवार दोपहर करीब 4 बजे नर्मदापुरम से भोपाल की ओर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस के एक कोच में लगभग 30 वर्षीय महिला ने ममता का ऐसा नाटक रचा कि किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ। उसी डिब्बे में अनूपपुर निवासी कांति पनिका भी सफर कर रही थी। बातचीत के दौरान महिला ने बड़ी चालाकी से भरोसे का रिश्ता बना लिया।
जरा बच्चे को संभाल लो… और फिर रहस्यमयी गुमशुदगी
कुछ समय बाद महिला ने अपनी गोद में मौजूद महज 15 दिन के नवजात को कांति की बाहों में थमाते हुए कहा, बहन, टॉयलेट होकर आती हूं, जरा बच्चे को पकड़ लेना। इंसानियत के नाते कांति ने मासूम को थाम लिया। लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वह एक मजबूर मां समझ रही है, वह अपने ही बच्चे को छोड़कर भागने की साजिश रच चुकी है।
काफी देर इंतजार के बाद भी जब महिला वापस नहीं आई तो कांति को अनहोनी का एहसास हुआ। ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकी, लेकिन महिला कहीं नजर नहीं आई। कांति ने पूरे कोच में खोजबीन की, यात्रियों से पूछताछ की, आवाज़ लगाई, मगर महिला मानो गायब हो चुकी थी।
आखिरकार घबराई हुई कांति नवजात को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतरी और पास के एक होटल में रुककर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही कोलार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने संरक्षण में लिया। बच्चे की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो उठे। फिलहाल नवजात पूरी तरह सुरक्षित है और मामले की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को दे दी गई है।
सीसीटीवी के सहारे जांच, हर एंगल पर नजर
पुलिस ने नर्मदापुरम से भोपाल तक के सभी रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। संदिग्ध महिला की पहचान और उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह महज लावारिस बच्चे का मामला नहीं है। इसके तार मानव तस्करी या सुनियोजित बाल परित्याग से भी जुड़े हो सकते हैं। हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।
नवजात सुरक्षित, जांच जारी
फिलहाल नवजात पुलिस और बाल कल्याण विभाग की निगरानी में सुरक्षित है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही संदिग्ध महिला की पहचान कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।
‘बहन, जरा बच्चे को पकड़ लो…’ नवजात को सहयात्री की गोद में छोड़कर गायब हुई मां














