ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद सीता सोरेन दिल्ली से रांची लौटी. रांची एयरपोर्ट पर उनका पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं भव्य स्वागत किया. लोकसभा के दुमका सीट के लिए सीता सोरेन को एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है. सीता सोरेन ने कहा कि बीजेपी के सभी केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की शुक्रगुजार हूं. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आएगी. दुमका लोकसभा सीट से कोई भी चुनाव लड़े लेकिन जीत एनडीए की ही होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो भी निर्णय लिया है उससे वह बहुत खुश हैं. पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी.