---Advertisement---

मझिआंव नगर पंचायत में पोल लगाने हेतु स्थल निरीक्षण

On: March 29, 2025 3:20 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 29 मार्च 2025 को अंचलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, कनिय अभियंता श्री कमल कुमार (विधुत विभाग), और जुडको के सहायक निदेशक सुषमा कुमारी के द्वारा शिव मंदिर से लेकर नवनिर्मित WTP (Water Treatment Plant) तक पोल लगाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने स्थल का जायजा लिया और आवश्यकतानुसार पोल लगाने के स्थान को अंतिम रूप दिया। इस मौके पर नगर प्रबंधक श्री जितेश कुमार और मझिआंव थाना के ASI भी उपस्थित थे।

स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति और जल आपूर्ति की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस कार्य के पूरा होने से नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली और जल आपूर्ति की सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद जताई गई है।

वहीं, जुडको के सहायक निदेशक सुषमा कुमारी ने बताया कि पोल लगाने के इस कार्य से क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए नई WTP तक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर होगी, जिससे आने वाले समय में स्थानीय नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

अंचलाधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण से अधिकारियों को स्थल की सही स्थिति का पता चलता है और कार्य के समुचित तरीके से निष्पादन में मदद मिलती है।

इस निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now