---Advertisement---

सीरिया में बिगड़े हालात; विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क में घुसे, राष्‍ट्रपति के देश छोड़कर भागने की खबर

On: December 8, 2024 4:34 AM
---Advertisement---

Syria War: सीरिया में हालात बेहद चिंताजनक हैं, विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में विद्रोहियों ने सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शहर शामिल है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राष्‍ट्रपति बशर अल असद और उनके परिवार ने दमिश्‍क छोड़ दिया है। साथ ही विद्रोहियों ने सरकारी टीवी नेटवर्क पर कब्जा कर लिया है।

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी रिपोर्ट कर रही है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, सीरिया सरकार ने असद के देश छोड़कर भागने की खबरों का खंडन किया है।

भारत भी सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए है। सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरिया में रह रहे नागरिकों से अत्यंत सावधानी बरतने तथा आवाजाही समिति करने का आग्रह किया है।

बता दें कि इस गृहयुद्ध की शुरुआत 2011 में हुई थी, उस दौरान हुई हिंसा में पांच लाख से अधिक लोग मारे गए थे, जिसके बाद दुनियाभर में इसे लेकर चिंता जताई गई थी। यह युद्ध बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ शुरू हुआ था, लेकिन अब इसमें कई अलग-अलग समूह शामिल हो गए हैं, जिनमें विद्रोही समूह, आतंकवादी संगठन और अन्य देशों की सेनाएं शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now