---Advertisement---

6 गेंदों में छह छक्के, रियान पराग ने रचा इतिहास; IPL में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

On: May 4, 2025 3:10 PM
---Advertisement---

Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर दिया है। जो आजतक बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए हैं। रियान ने मोईन अली को निशाने पर लिया एक के बाद एक गगनचुंबी छक्के लगाए। पांच सिक्स रियान ने मोईन के खिलाफ जड़े, तो अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती को एक और सिक्स जमाकर रियान ने वो कर डाला, जो इस लीग में आजतक नहीं हो सका था।

रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली। मगर अपनी टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे। केकेआर ने इस मैच में राजस्थान को 1 रन से मात दे दी। पराग ने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग रविवार को आईपीएल इतिहास में लगातार छह वैध गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वही इस कारनामे का साथ पराग का नाम युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now