---Advertisement---

छःवर्षीय स्नेहा को रेटिनो ब्लास्टोमा कैंसर,दिल्ली के एम्स में ही इलाज संभव,विकास ने लोगों से मदद की लगाई गुहार

On: November 21, 2024 8:31 AM
---Advertisement---

स्नेहा को लेकर मेहर बाई कैंसर हॉस्पिटल पहुंचे विकास सिंह

स्नेहा झारखंड की बेटी है लोग करे मदद : विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो कुमरूम बस्ती में रहने वाले इडली विक्रेता राहुल की छःवर्षीय बेटी स्नेहा को रेटीनो बाल्सटोमा (आंख के परदे में कैंसर ) हो गया है जिसका इलाज सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के एम्स में अस्पताल में ही संभव है।

यह बातें मेहर बाई कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचे स्नेहा के पिताजी राहुल साधुर‌ और विकास सिंह को बताया । अस्पताल प्रबंधक अमिताभ चटर्जी से मुलाकात कर विकास सिंह ने स्नेहा को मदद करने की गुहार लगाई अमिताभ चटर्जी ने कहा कि उनके अस्पताल में स्नेहा का इलाज बिना पैसे का वें करवा देंगे लेकिन स्नेहा को जो बीमारी है उसका इलाज दिल्ली के एम्स एवं कोलकाता के टाटा मेमोरियल सेंटर में ही संभव है कोलकाता का टाटा मेमोरियल सेंटर बहुत अधिक खर्चीला वाला अस्पताल है इसलिए स्नेहा का इलाज दिल्ली के एम्स में समय रहते दाखिला मिल जाने पर संभव हो सकता है अन्यथा स्नेहा के आंख के पर्दे का कैंसर चौथे चरण में है उसे बचाया जाना बहुत मुश्किल है । विकास सिंह ने स्नेहा के पिताजी राहुल को दिल्ली एम्स जाने की व्यवस्था करते हुए दिल्ली जाने को कहा विकास सिंह ने कहा की स्नेहा झारखंड की बेटी है उसे पूरे झारखंड वासियों की मदद की आवश्यकता है विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से देने की बात करते हुए मदद की गुहार लगाया है । छः वर्षीय स्नेहा का एक आंख छः महीने पहले रांची के कश्यप अस्पताल में निकलवाया गया था जब उसे जांच करने हायर सेंटर भेजा गया तो पता चला कि आंख के परदे को कैंसर ने जकड़ लिया है जो धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया है ।जबड़े के पास एक बड़ा गिल्टी हो गया है चेहरे में हुए बड़े गिल्टी का ऑपरेशन अगर जल्द नहीं कराया गया तो स्नेहा दुनिया छोड़कर चली जाएगी। यें सभी बातें स्नेहा को भी अच्छी तरह मालूम है इसलिए स्नेहा प्रतिदिन अपने कॉपी में डॉक्टर के द्वारा बताए गए दिन को लिखते रहती है और अपने घर में बोलती है कि और वह कुछ ही दिन की मेहमान है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन