गढ़वा: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में जिला कौशल कार्यालय गढ़वा तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में ‘कौशल मेला सह कैरियर गाइडेंस’ का आयोजन 24 अगस्त 2023 को उत्सव गार्डेन, नवादा मोड़, गढ़वा में किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी, नीरज कुमार द्वारा दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, माननीय मंत्री, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार एवं जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर संग अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस कौशल मेला सह कैरियर गाइडेंस में इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रशासनिक एवं जेनरल कंपटीशन से जुड़े विशेषज्ञ आएंगे तथा अभ्यर्थियों को करियर से जुड़ी विभिन्न बातों पर मार्गदर्शन देंगे। इस कैरियर गाइडेंस सेशन का लाभ कोई भी दसवीं पास युवा ले सकते हैं। जिनको इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फार्मासिस्ट, प्रशासनिक आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में कैरियर बनाना हो वे युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। साथ हीं अभ्यर्थी के मन में जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कंफ्यूजन है, वह सारी जानकारी प्राप्त कर कंफ्यूजन दूर कर सकते है। आयोजित कौशल मेला में जिले में संचालित कौशल केंद्रों के द्वारा अपना प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा। कौशल केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी, नीरज कुमार ने सभी युवक योवतियों से अपील किया है कि इस आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 24-08-2023 को स्थान-उत्सव गार्डेन, नवादा मोड़, गढ़वा, समय 10.00 बजे उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं ꫰