---Advertisement---

SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह

On: September 19, 2025 8:01 AM
---Advertisement---

SL vs AFG: एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त देकर सुपर-4 में जगह बना ली। इस जीत के साथ ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने अगले दौर का टिकट कटाया, जबकि अफगानिस्तान का अभियान यहीं समाप्त हो गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 14 रन बनाकर नुवान तुषारा की गेंद पर आउट हो गए। तुषारा ने इसके बाद करीम जनत (1 रन) और सेदिकुल्लाह अटल (18 रन, 14 गेंद) को भी चलता किया। एक समय अफगानिस्तान का स्कोर 137 पर सात विकेट हो चुका था और ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

लेकिन पारी के अंतिम ओवर में मोहम्मद नबी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया। नबी ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 22 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। उनकी आतिशी पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भी शुरुआती झटके लगे। पथुम निसंका 6 रन और कामिल मिशारा 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुसल परेरा (28) और कप्तान चरिथ असलंका (17) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

हालांकि, दूसरे छोर पर मौजूद कुसल मेंडिस ने धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाया। उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। अंतिम समय पर कामिंडू मेंडिस (नाबाद 26) ने उनका साथ दिया और श्रीलंका ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब-उर-रहमान, गुलबदीन ओमरजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट झटके।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने न सिर्फ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की, बल्कि टूर्नामेंट में अपने आत्मविश्वास को भी मजबूत किया। वहीं, अफगानिस्तान के लिए नबी की धमाकेदार पारी के बावजूद यह मैच और एशिया कप 2025 दोनों ही निराशाजनक अंत के साथ खत्म हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now