SL vs BAN Asia Cup 2025 Super 4 Match: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (20 सितंबर) से एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर ग्रुप-बी से सुपर-4 में जगह बनाई थी।
ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, बांग्लादेश ने हांगकांग और अफगानिस्तान को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे, साथ ही SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी।
पिछली भिड़ंत का हाल
ग्रुप स्टेज में जब श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने आए थे तो बांग्लादेशी टीम केवल 139 रन ही बना सकी थी। लिटन दास, शमीम हुसैन और जाकिर अली ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका (अर्धशतक) और कामिल मिशारा (46 रन) की पारी की बदौलत महज 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आसान जीत दर्ज की थी।
सुपर-4 शेड्यूल
श्रीलंका: 23 सितंबर को पाकिस्तान से, 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगा।
बांग्लादेश: 24 सितंबर को भारत और 25 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला खेलेगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चरित असलंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, नुवान तुशारा
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान व विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, नुरुल हसन, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद
SL vs BAN Asia Cup 2025 Super 4 Match: सुपर-4 का आगाज आज, श्रीलंका-बांग्लादेश आमने-सामने; जानें कब और कहां देख पाएंगे Live

