---Advertisement---

खाने में नींद की गोलियां, फिर बिजली के झटके… देवर के प्यार में पागल महिला ने अपने पति को तड़पा-तड़पा कर मार डाला

On: July 19, 2025 2:38 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तम नगर में 36 साल के करण देव की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, करण की हत्या पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल ने की है। पुलिस ने इस मामले में करण की पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल को गिरफ्तार किया है। राहुल करण का चचेरा भाई है। दोनों ने मिलकर करण को खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाकर दीं। जब इससे भी बात नहीं बनी, तो उसे बिजली का झटका दिया गया।

करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता देव और छह साल के बेटे के साथ उत्तम नगर के ओम विहार फेज-1 में रहते थे। करण एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे जो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता और छोटा भाई कुनाल भी शामिल थे। बीते रविवार की सुबह सुष्मिता ने करण के माता-पिता और छोटे भाई को फोन पर सूचित किया कि करण को बिजली का करंट लग गया है और वह बेहोश हो गए हैं। यह सुनते ही परिजन तुरंत घर पहुंचे और करण को नजदीकी मग्गो हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने करण की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में करंट लगने की बात कही लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण उत्तम नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस की जांच के दौरान सुष्मिता उसका चचेरा देवर राहुल देव और राहुल के पिता पोस्टमार्टम को लेकर लगातार टालमटोल करते रहे। उनकी इस हरकत ने करण के परिवार को शक के घेरे में ला दिया। एक दिन राहुल ने किसी काम के लिए कुनाल को अपना मोबाइल दे दिया। कुनाल ने मोबाइल में सुष्मिता और राहुल के बीच हुई चैट देखी जिसमें हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो गया। कुनाल ने इसका वीडियो बनाकर को पुलिस को सौंप दिया।

चैट से खुलासा हुआ कि 12 जुलाई की रात सुष्मिता ने करण के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाईं। जब दवाइयों का असर नहीं हुआ तो सुष्मिता घबरा गई और राहुल से पूछा कि तीन घंटे हो गए, न उल्टी हुई, न पोटी, न मौत। अब क्या करें?, राहुल ने जवाब दिया कि अगर कुछ नहीं समझ आ रहा तो करंट दे दो। इसके बाद दोनों ने करण को टेप से बांधकर उसके हाथ में करंट लगाया, ताकि यह हादसे जैसा लगे। करन बेहोश हो गया, तब सुष्मिता अपने ससुराल वालों के पास गई और कहा कि करन को करंट लग गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुष्मिता ने बताया कि करण उसे गाली देता था, मारता था और पैसों की मांग करता था। दोनों आरोपी साथ रहना चाहते थे और करण की संपत्ति भी हथियाना चाहते थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now