महुआडांड़ (लातेहार):- पीरे तरीकत रहबरे शरियत, औलादे गौसै आजम पीरो मुर्शिद सैयद असगर इमाम साहब की आमद महुआडांड़ की सरजमीं पर शनिवार को हुई। जहां महुआडांड़ के संत जेवियर कॉलेज के समीप से गाड़ियों के काफिले के साथ नारा-ए-तकबीर, रिसालत असगर इमाम साहब जिंदाबाद, औलादे गौसे आज़म जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए आई.आर.बी कैंप, बिरसा चौक, पीपल चौक, शास्त्री चौंक मुख्य बाजार, पोस्ट आफिस रोड़ होते हुए जामा मस्जिद के पूर्व सदर फहीम अहमद के घर पहुंचे। पहुंचने के बाद पीर सैयद असगर इमाम साहब से मिलने वालों का तांता लगा रहा, लोग उनसे मिल कर उनकी दुआएं लिए। ज्ञात हो कि पीर सैयद असगर इमाम साहब की आमद पूर्व सदर फहीम अहमद की बेटी एवं पूर्व सदर आजाद अहमद के बेटे के निकाह को लेकर हुई है। जो शनिवार रात को ही होनी है। वहीं दूसरी ओर पीर सैयद असगर इमाम साहब के द्वारा रविवार को जामा मस्जिद में लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया जाना है।