रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने रांची और धनबाद शहर के सभी प्री-पेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नोटिस जारी कर दी है। जेबीवीएनएल ने कहा है कि 25 जुलाई 2025 से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर की वॉलेट को रिचार्ज कर पॉजिटिव बैलेंस सुनिश्चित करें।
वर्तमान में 10 हजार रुपये से अधिक वाले बकायेदारों की बिजली स्वतः कटने लगी है। बिजली काटने के लिए कोई आदमी नहीं जाता है, बल्कि मीटर को ही ऑनलाइन बंद कर दिया जाता है। इससे उपभोक्ता के घर में बिजली बंद हो जाती है। रांची सर्किल में अभी आठ हजार उपभोक्ताओं कास्मार्ट मीटर डिस्कनेक्ट किया जा चुका है। बता दें कि झारखंड के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है।
जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर विद्युत कनेक्शन के साथ जुड़ा हुआ नहीं है, वैसे उपभोक्ता के मोबाइल नंबर और वाट्सएप नंबर को अपडेट किया जा रहा है। वाट्सएप नंबर एवं मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए जेबीवीएनएल के टोल फ्री नंबर 1912 एवं संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर अपडेट कराया जा सकता है। नंबर अपडेट होने के पश्चात, उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल सीधे उनके वाट्सएप नंबर पर भेजे जाएंगे। वाट्सएप नंबर 9431135503 के माध्यम से ही बिजली बिल डाउनलोड भी किया जा सकता है।