Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर जारी कयासों पर विराम लगा दिया है। बुधवार, 7 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से पुष्टि की कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल कर दी गई है।
मंधाना का आधिकारिक बयान
मंधाना ने लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारे अंदाज़े लगाए जा रहे हैं और मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बोलना ज़रूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन यह साफ़ करना चाहती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहूंगी और आप सभी से भी यही करने की गुज़ारिश करती हूं। दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी रफ़्तार से आगे बढ़ने का मौका दें।”

स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को तय थी। लेकिन उसी दौरान मंधाना के पिता की तबीयत अचानक खराब होने के कारण समारोह को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था। कुछ अनverified दावे ऐसे भी थे कि पलाश और एक वेडिंग कोरियोग्राफर को लेकर गलत अटकलें लगाई जा रही हैं। इन्हीं कयासों के बीच मंधाना ने शादी से जुड़े सभी पोस्ट भी सोशल मीडिया से हटा दिए थे।
लगातार बढ़ती अटकलों को देखते हुए मंधाना का यह आधिकारिक बयान दोनों परिवारों के लिए राहत लाने वाला माना जा रहा है। उन्होंने खास तौर पर अनुरोध किया है कि फैन्स और मीडिया इस निजी मामले को यहीं समाप्त मानें और अनावश्यक अटकलों से बचें।
मंधाना ने पोस्ट के अंत में लिखा कि उनका लक्ष्य हमेशा देश के लिए खेलना और ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीतना रहेगा। उन्होंने फैंस के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब आगे बढ़ने का समय है।














