---Advertisement---

सिमडेगा में 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

On: September 12, 2025 4:46 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लदी शराब की भारी खेप को जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप कहीं बाहर भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को दिन में छापेमारी की और ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक के अंदर कंटेनर में शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं।

सिमडेगा के एसपी एम. अर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां खपाने की योजना थी।

पुलिस का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। इस सिलसिले में जांच तेज कर दी गई है और संबंधित धंधेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now