सिमडेगा: जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लदी शराब की भारी खेप को जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप कहीं बाहर भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को दिन में छापेमारी की और ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक के अंदर कंटेनर में शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं।
सिमडेगा के एसपी एम. अर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां खपाने की योजना थी।
पुलिस का कहना है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। इस सिलसिले में जांच तेज कर दी गई है और संबंधित धंधेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है।
सिमडेगा में 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

