---Advertisement---

सिमडेगा: कार से डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त, तस्कर फरार

On: June 4, 2025 3:25 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त किया है। यह जानकारी एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध कार (Hyundai Verna) को रोककर तलाशी ली। इसी क्रम में पुलिस की दबिश के कारण गांजा तस्कर कार को गड़गड़ झरिया पुल के पास छोड़कर जंगल में भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार के अंदर से 126 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा 78 पैकेट में पैक किए गए थे।

पुलिस ने कार से कई नंबर प्लेट और अधिकारियों के पदनाम लिखे नेम प्लेट भी बरामद किए हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि तस्कर पहचान छुपाने और पुलिस की निगरानी से बचने के लिए ये चीजें इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस तीनों गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। एसपी ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now