---Advertisement---

गिरिडीह: दूध के नाम पर शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

On: May 29, 2025 1:37 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: अवैध शराब का व्यापार करने वाले के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात करीब एक बजे अहिल्यापुर थाना गेट के समीप मिल्क वैन से करीब 2 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। अवैध शराब के साथ गिरफ्तार दो तस्करों के बुधवार को जेल भेज दिया गया। अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बिहार ले जाने की योजना थी।

एसडीपीओ ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद उनके निर्देश पर गठित टीम ने टुंडी अहिल्यापुर मोड़ मुख्य सड़क की ओर से वाहन को आते देख अहिल्यापुर थाना के पास रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वाहन चालक ने वाहन को भगाने का प्रयास किया। इससे पुलिस टीम द्वारा बैरिकेटिंग के सहयोग से उसे रोका गया। जांच के क्रम में वाहन में छुपाकर रखे अवैध विदेशी शराब की 50 पेटी रायल स्टैग, प्रत्येक पेटी में 24 बोतल 375 एम एल का 1200 बोतल को जब्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य करीब दो लाख रुपए है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now