---Advertisement---

स्नेक सेवर छोटू ने जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस को कहा हाय! हाय! हाय! जाने क्यों..!

On: September 6, 2024 2:59 AM
---Advertisement---

यही रवैया रहा तो जिला प्रशासन पकड़ने जाएगा सांप मैं नहीं: मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू

जमशेदपुर : ट्राफिक पुलिस हाय हाय हाय!

कितने आम जनता को आप परेशान करोगे। ड्यूटी नहीं निभा सकते। हो तो ड्यूटी मत कीजिए। 108 एंबुलेंस इमरजेंसी मैं कोई मरीज को लेकर जाता है तो उसे प्रशासन क्यों नहीं रोकता है। इस तरह स्नेक सेवर टीम इमरजेंसी कॉल में किसी के यहां अर्जेंट पहुंचने का कोशिश करता है । अपना जान जोखिम में डालकर ।ताकि सांप किसी व्यक्ति को ना काटे। न हीं सांप को नुकसान पहुंचे । उक्त बातें मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू ने कही।

उन्होंने कहा कि “आज मेरे साथ एक घटना घटा परसुडीह थाना के बाहर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग में हमें रोक के आधा घंटा परेशान किया । कि लाइसेंस दिखाइए गाड़ी का पेपर दिखाइए। हम सर को बोलें असर हमारा हेलमेट से लेकर ए टू ज पेपर ओके है हमको अर्जेंट में जाना है किसी के यहां सांप निकला है उस सर का नाम है नवीन कुमार जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस में उनका ड्यूटी है वह हमको बहुत गलत तरीके से बात करके बोल रहे थे। अपना सर में अपना लाइसेंस चिपकाओ और सांप पकड़ने का मोहर लगाओ कि हम सांप पकड़ते हैं तब तुमलोग नहीं रोकेंगे। यह क्या ढ़ंग है ट्रैफिक पुलिस का बात करने का। आज जमशेदपुर में कहीं भी सांप निकलता है तो हमारा जमशेदपुर स्नेक सेवर टीम का मदद जिला प्रशासन से लेकर आम जनता लेती है यदि हम सब जमशेदपुर स्नेक सेवर टीम सांप पकड़ना बंद कर देंगे तो अच्छे-अच्छे का होश उड़ जाएगी। मत कीजिए सर ऐसा हम लोग के साथ हम लोग भी किसी का जान बचाने के लिए घर से निकलते हैं अपना जान जोखिम में डालकर। हमें कोई झारखंड सरकार पैसा और कुछ शारीरिक तरीके से मदद नहीं करती है लेकिन हम लोग भी अपना जान में खेल के सांप को और सांप से इंसानों को बचा रहे हैं।

बस आप लोग से हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि जमशेदपुर में जितने स्नेक सेवर है 108 एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी में जाता है इस तरह हम सब भी इमरजेंसी में जाते हैं हम लोग को रोकना टोकना बंद कीजिए। हम लोग कोई चोर डकैत नहीं है हम लोग अपना पेपर भी ओके रखते हैं और अपना प्रूफ भी ओके रखते हैं।

मत कीजिए वैसा काम नहीं तो जमशेदपुर मैं जहां भी सांप निकलेगा फिर जिला प्रशासन उसे पकड़ने जाएगा।”

उन्होंने अपने सभी कागजात प्रस्तुत करते हुए यह दावा किया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now