---Advertisement---

झारखंड सचिवालय में अफरा-तफरी: फाइलों के बीच मिला सांप, स्नैक कैचर ने पकड़ा

On: August 21, 2025 7:25 AM
---Advertisement---

रांची: धुर्वा स्थित झारखंड सचिवालय (प्रोजेक्ट भवन) में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब परिवहन विभाग के दूसरे तल पर सरकारी फाइलों के बीच अचानक एक सांप दिखाई दिया। घटना दिन का कामकाज समाप्त होने से ठीक पहले हुई, जिससे कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग के कर्मचारी अपने दस्तावेज समेट रहे थे, तभी एक कर्मचारी की नजर फाइलों के ढेर के बीच रेंगते हुए सांप पर पड़ी। सांप को देखते ही कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते खबर पूरे सचिवालय परिसर में आग की तरह फैल गई। कई कर्मचारी अपने-अपने कक्ष छोड़कर बाहर निकल आए, वहीं कुछ लोग उत्सुकता से सांप को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।

डर और हड़कंप के माहौल को देखते हुए तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद एक स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इस दौरान सचिवालय परिसर में दहशत का माहौल बना रहा और कई कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।

कर्मचारियों ने आश्चर्य जताया कि इतने सुरक्षित और संरक्षित माने जाने वाले सचिवालय भवन में सांप आखिर कैसे पहुंच गया। इस घटना ने मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी भवन की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि, वन विभाग और स्नेक कैचर की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया। सांप को पकड़ने के बाद सचिवालय परिसर में सामान्य स्थिति बहाल हो गई और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now