---Advertisement---

दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू पर छोड़ा सांप, कमरे में चीखती रही… बाहर हंसते रहे ससुरालवाले

On: September 22, 2025 2:28 PM
---Advertisement---

कानपुर: यूपी के कानपुर में कर्नलगंज थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को कमरे में बंद कर उस पर सांप छोड़ दिया। सांप के डसने के बाद भी आरोपी परिवार तमाशा देखता रहा और महिला की मदद करने के बजाय उसका मजाक उड़ाते रहे। गनीमत रही कि पीड़िता की बहन समय पर पहुंच गई और उसे अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रेशमा की शादी 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही उस पर दहेज को लेकर लगातार दबाव और प्रताड़ना की बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि मायके वालों ने कुछ समय पहले डेढ़ लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग रख दी। इस पर विवाद और बढ़ता चला गया।

रेशमा की बहन रिजवाना का कहना है कि 18 सितंबर की रात रेशमा को एक पुराने कमरे में बंद कर दिया गया। इसी दौरान कमरे से जुड़ी नाली से एक जिंदा सांप छोड़ दिया गया। देर रात सांप ने रेशमा के पैर में काट लिया। वह दर्द से चीखती रही, लेकिन परिवार के लोग बाहर खड़े होकर हंसते रहे और दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।

हिम्मत जुटाकर रेशमा ने अपने मोबाइल से बहन को फोन किया। सूचना मिलते ही रिजवाना मौके पर पहुंचीं और बहन को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल रेशमा का इलाज चल रहा है।

रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने पति शहनवाज, उसके माता-पिता, जेठ, ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now