सरस्वती विद्या मंदिर में दसवीं कक्षा के भैया बहनों को दी गई स्नेहा विदाई, आंखों में लेकर आंसू की धार लेने आए हम विदाई गीत पर रो पड़े बच्चे

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को कक्षा दशम के भैया बहनों का स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के दर्शन के भैया-बहनों को कक्षा नवम के भैया-बहनों द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, राजकुमार प्रसाद एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात कक्षा नवम की बहन डिंपल, वैष्णवी, समीक्षा, राजनंदनी व सुमन ने स्वागत गीत.. मां की वीणा से गूंजती ध्वनि मंगलम एवं स्नेह मिलन विदाई गीत कैसे कर दे विदा आपको.. गीत बहन शानू, साक्षी, समीक्षा, जानवी, शिखा और सोनाक्षी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा दसवीं के भैया आर्यन विभूति एवं बहन माही राज ने सारगर्भित अनुभव कथन प्रस्तुत किया।

कक्षा दसवीं की बहन पलक पांडेय ने विदाई गीत आंखों में लेकर आंसू की धार लेने आए हम विदाई गीत गाकर सभी भैया बहनों को भाव विभोर कर अपने गीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मचंद लाल अग्रवाल ने कहा कि आप भैया-बहन की विदाई नहीं हो रही है। आप अपने जीवन की नई मुकाम हासिल करने के लिए जा रहे हैं। आप विद्यालय को भूल मत जाइएगा और यहां के संस्कारों को बनाए रखिएगा।आप जहां भी जाए आपके व्यवहार से विद्यालय की संस्कार झलके। अब आप पुरातन छात्र कहलाएंगे। आप सभी बच्चे विद्यालय के नाज है। उन्होंने बच्चों को सभी विषय में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष निर्देश एवं शुभकामनाएं दी।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने सभी भैया बहनों को जेएसी द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा सत प्रतिशत सफलता के लिए कड़ी मेहनत और समय का सदुपयोग करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं का विदाई सभी आचार्यों के लिए पीड़ा दायक है पर आप अच्छे अंकों से मैट्रिक पास कर विद्यालय और अपने माता-पिता के नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि मैट्रिक पास होने के बाद भैया बहन अपने रुचि के अनुसार ही आगे के विषय चुनेंगे। चाहे वह आर्ट एंड ग्राफ, म्यूजिक, डांस, कला, विज्ञान, वाणिज्य आदि विषय में पारंगत होंगे। विद्यालय की रीति नीति संस्कार अनुशासन को अपने जीवन में उतरेंगे उन्होंने कहा कि आपका भविष्य उज्जवल हो यही हम सबकी मनोकामना है। श्री पाठक ने विभिन्न कथाओं के माध्यम से उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित किया।

कक्षा दसवीं की बहन पलक पांडेय व माही राज ने अपने अनुभव कथन के अनुसार शिशु प्रवेश से दर्शन तक के बीते हुए पलों का सर्गभित वर्णन की। उन्होंने कहा कि हमें यहां बहुत कुछ सीखने को मिला जो आगे चलकर हमारे जीवन में बहुत काम आएगा। दसवीं के भैया आर्यन विभूति व यश कुमार ने कहा कि सभी आचार्य जी दीदी जी मुझे बहुत स्नेह किया और आने वाले समस्या का निराकरण सहजता से किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर में पढ़ने के बाद हमें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।

इस अवसर पर दसवीं के कई भैया बहनों ने बड़े ही भावुक मन से अपनी भावना को अपने अनुभव कथन के जरिए साझा किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 9 के भैया बहनों व आचार्य जी अंगतुक अतिथियों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया। वही दशम के भैया बहनों को उपहार किया गया। इस दौरान विद्यालय के पुरातन छात्र सह अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार द्वारा सभी भैया बहनों को कलम भेंट किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य कौशलेंद्र झा, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक कुमार,नंदलाल पांडेय,अविनाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, दीपक कुमार, विवेक कुमार, पिंटू कुमार सिंह,कृष्ण कुमार पांडेय, सत्येंद्र प्रजापति,दीपक सिंह,दिनेश कुमार, सुजीत कुमार दुबे, प्रशुन कुमार, आरती श्रीवास्तव सुप्रिया कुमारी नीति कुमारी, प्रियवंदा, रेनू पाठक, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का मन संचालन कक्षा नवम की बहन रिचा चौबे ने की। वही धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने किया। कल्याण मंत्र के साथ समारोह की समाप्ति की गई।

Video thumbnail
21 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
02:04
Video thumbnail
धर्मडीहा गांव में झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल
03:45
Video thumbnail
लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, रेडियो कार मकान रेस्टोरेंट वॉकी टॉकी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में धमाके
01:23
Video thumbnail
युवा देश के भविष्य हैं, इन्हीं के कंधों पर है बेहतर समाज निर्माण की जिम्मेदारी : मंत्री मिथिलेश
04:42
Video thumbnail
दुनिया में पहली बार, पेजर से सीरियल धमाका,दहला लेबनान, आठ की मौत 2700 घायल!
01:33
Video thumbnail
दिल्ली की अगली सीएम आतिशी! सीएम अरविंद केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव सभी विधायकों ने स्वीकारा
00:46
Video thumbnail
एमएस आनंद ट्रेडर्स पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्राहकों ने खूब किया हंगामा
02:41
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सक्रिय
03:55
Video thumbnail
मंत्री और निगम की मेहरबानी! घुटने भर पानी में कैद है मानगो शांति कॉलोनी वासियों की जिंदगानी
03:52
Video thumbnail
गढ़वा : सेकंड हैंड लैपटॉप लेना है तो आयुष कंप्यूटर से ही लीजिए
00:52
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles