सरस्वती विद्या मंदिर में दसवीं कक्षा के भैया बहनों को दी गई स्नेहा विदाई, आंखों में लेकर आंसू की धार लेने आए हम विदाई गीत पर रो पड़े बच्चे
विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मचंद लाल अग्रवाल ने कहा कि आप भैया-बहन की विदाई नहीं हो रही है। आप अपने जीवन की नई मुकाम हासिल करने के लिए जा रहे हैं। आप विद्यालय को भूल मत जाइएगा और यहां के संस्कारों को बनाए रखिएगा।आप जहां भी जाए आपके व्यवहार से विद्यालय की संस्कार झलके। अब आप पुरातन छात्र कहलाएंगे। आप सभी बच्चे विद्यालय के नाज है। उन्होंने बच्चों को सभी विषय में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष निर्देश एवं शुभकामनाएं दी।
- Advertisement -