---Advertisement---

हिमाचल बस हादसे में अब तक 18 की मौत, कई लोग दबे; पीएम‌ मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुख

On: October 8, 2025 9:25 AM
---Advertisement---

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र के मलारी गांव के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां भारी बारिश के चलते एक बस पर अचानक पहाड़ी दरक गई। हादसा भल्लू पुल के समीप हुआ, जब यह बस कोटधार के पिछड़े गांव मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी।

बताया जा रहा है कि जैसे ही बस पहाड़ी के नीचे से गुजर रही थी, अचानक भारी भूस्खलन हुआ और पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी, जिससे बस मलबे में पूरी तरह दब गई।

जिला प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासनिक अमले के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम मौके पर युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। अब तक मलबे से 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो मासूम बच्चियों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बस चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है।

बस में कुल 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या में और वृद्धि की आशंका जताई जा रही है।

राहत व बचाव कार्य उपायुक्त राहुल कुमार और एसपी संदीप धवल के नेतृत्व में किया जा रहा है। जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है, ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।

पीएम मोदी ने जताया शोक


हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक मदद का ऐलान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने X पर ट्वीट कर लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’PMO ने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुख


वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी हादसे पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।


मुख्यमंत्री ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को मिलेगा हरसंभव सहयोग

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और उससे उत्पन्न भूस्खलन की गंभीरता को दर्शाता है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now