श्रावणी मेले में अब तक 23.73 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, बाबा मंदिर को 2.39 करोड़ की आमदनी

On: July 25, 2025 4:35 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम में आयोजित श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों और अब तक की आय-व्यय की जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 23 जुलाई तक कुल 23 लाख 73 हजार 874 कांवरियों ने गर्भगृह सहित विभिन्न अर्घा के माध्यम से जलार्पण किया है। इस दौरान बाबा मंदिर को 2 करोड़ 39 लाख 25 हजार 311 रुपये की नगद आय हुई है। साथ ही श्रद्धालुओं ने मंदिर से 10 ग्राम वजन के 447 चांदी के सिक्के भी खरीदे हैं।
विभिन्न विभागों से मिली इतनी आमदनी:
परिवहन विभाग को राज्य प्रवेश शुल्क से 90 लाख 24 हजार 925 रुपये की आय हुई। राज्य कर विभाग को 853.37 लाख रुपये की प्राप्ति हुई। नगर निगम को विभिन्न बस पड़ाव एवं व्यवस्थाओं से 40 लाख 39 हजार रुपये की आमदनी हुई। विधुत विभाग को अस्थायी कनेक्शन से 33 लाख 94 हजार 190 रुपये का राजस्व मिला।
सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चाक-चौबंद
उपायुक्त ने बताया कि मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, झारखंड जगुआर, स्वान दस्ता, अश्रु गैस दस्ता एवं रैफ दस्ता की तैनाती की गई है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 34 चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, जहां डॉक्टरों के साथ अन्य चिकित्सकीय स्टाफ एवं एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
मौके पर मौजूद रहे कई वरीय अधिकारी
प्रेस वार्ता में एसडीओ रवि कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सीएस युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित विद्यार्थी, निर्भय ओझा, राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे।