---Advertisement---

महाकुंभ में अब तक 42.76 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

On: February 9, 2025 8:22 AM
---Advertisement---

Maha Kumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से श्रद्धालु आकर इस विशाल धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। महाकुंभ में अब तक 42.76 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ स्नान का आज 28वां दिन है। संगम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी है। आज 84.29 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। श्रद्धा का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। माना जा रहा था कि वसंत पंचमी के बाद कुछ राहत मिलेगी, लेकिन स्नानार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ पर प्रदेश सरकार ने 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था, लेकिन ये संख्या शुक्रवार को ही पार कर गई। स्नान के महत्व और तैयारियों के बीच देश-दुनिया से रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 (पौष पूर्णिमा) को हुई थी। यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। यह भव्य आयोजन महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) तक चलेगा। इस वर्ष महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। उम्मीद है कि श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now