---Advertisement---

सोशल मीडिया फ्रॉड: महिला ने ब्लैकमेल कर रांची के युवक से लूट लिए 1.45 करोड़, दो लग्जरी कारें भी हड़पी

On: August 17, 2025 12:23 PM
---Advertisement---

रांची: रांची से एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुंदाग रोड निवासी संदीप पाटिल सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसकर करोड़ों रुपये गंवा बैठे। संदीप ने वर्ष 2022 में जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित लोहिया पथ भाटिया बस्ती निवासी सपना सोना नाम की महिला से ऑनलाइन दोस्ती की थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और महिला संदीप के परिवार के बीच भी घुल-मिल गई।


पीड़ित संदीप का आरोप है कि महिला ने पहले बीमार मां का इलाज कराने और भाई की पढ़ाई के नाम पर उससे बड़ी रकम ऐंठनी शुरू की। इसके बाद परिजनों को शारीरिक संबंध का झूठा खुलासा करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपी महिला ने घूमने-फिरने, महंगी घड़ियां, हीरे और सोने के जेवरात की खरीदारी के नाम पर संदीप के खाते से करीब 75 लाख रुपये खर्च करा दिए।

इतना ही नहीं, महिला ने उसकी दो महंगी एसयूवी गाड़ियों को भी अपने कब्जे में ले लिया। संदीप को बाद में पता चला कि सपना सोना पहले से ही एक अन्य युवक जगजीत सिंह के संपर्क में है और उसे भी शादी का झांसा दे चुकी है।

पीड़ित के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों में महिला ने भयादोहन और धोखाधड़ी के जरिए उससे करीब 1.45 करोड़ रुपये नगद तथा दो लग्जरी वाहन हड़प लिए। परेशान होकर संदीप ने अरगोड़ा थाना में महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। फिलहाल, सपना सोना की गतिविधियों और उसकी पूर्व की ठगी से संबंधित जानकारियां खंगाली जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर अजनबी दोस्ती और ऑनलाइन संबंधों के खतरनाक पहलुओं को उजागर करता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now