जमशेदपुर: समाज सेवी मोहन सरदार के तरफ से सलगाझरी ग्राम में कड़ाके ठंडे के मौसम पर कम्बल वितरण किया गया।
समाज सेवी मोहन सरदार के तरफ से सलगाझरी एवमं डेमकासाई ग्राम में कड़ाके की ठंड के मौसम में जरूरत मंद महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया इस नेक कार्य में डालसा,सिविल कोर्ट,जमशेदपुर के अधिकार मित्र अरुण रजक,शंकर गोराई,जयंतो नन्दी,सूरज सरदार,चांद सरदार,सोनू करुवा,विकास करूवा का सहरानीय सहयोग रहा।
मकर सक्रांति टुसु पर्व में भी जरूरत मन्दों के बीच में कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया गया है।