हजारीबाग :- जिले में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस प्रशासन की नकामी बताया एवं नाराजगी जताया। उन्होंने कहा की प्रतिदिन हजारीबाग जिला में कुछ ना कुछ चोरी की घटना की वरदात सामने आ रही है।
चोरी की बढ़ती घटना पर जिला प्रशासन नियंत्रण करने के लिए पुरी तरह से नाकाम है। पेट्रोलिंग पुलिस कर्मी रात्रि के समय कहीं सुनसान जगह पर गाड़ी खड़े करके आराम फरमाते रहते हैं और चोर अपने मनसुबे में सफल हो जाते हैं क्योंकि रात्रि में चोरी का घटना का अंजाम दिया जा रहा है। कभी-कभी दिन दहाड़े चोर चोरी की घटना अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस प्रशासन से चोर पूरी तरह बेखौफ व निडर है। समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो घटनाए युं ही आगे भी बढ़ती रहेंगी। उन्होंने कहा कि अंधेर नगरी, चौपट राजा वाली कहावत झारखंड में बखूबी चरितार्थ हो रहा है। सरकार और प्रशासन का खौफ अपराधियों में एकदम नहीं दिख रहा है। अपराध लगातर बढ़ते जा रहें हैं। राकेश गुप्ता ने जिला प्रशासन से बढती चोरी की घटना को लेकर गंभीरता से संज्ञान में लेने की आग्रह किया एवं जल्द चोरो के गिरोह को पकड़कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
संवाददाता -भास्कर उपाध्याय