झारखंड वार्ता (हजारीबाग)
हज़ारीबाग़: – हज़ारीबाग़ सदर विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवी विक्रम राणा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।
सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर गली मोहल्ले में एक विधायक कार्यालय ,नौकरी देना , बेरोजगारी दूर करना , बेरोजगारी भत्ता देना , शिक्षा को दुरुस्त करना , स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ करना , हर घर पक्का मकान , सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना, राशन कार्ड , मृत्य प्रमाण पत्र , आवास योजना जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाना यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि मैं खुद साल में 365 दिन विधानसभा क्षेत्र का मोनिटरिंग करूंगा हर एक जनता के सुख – दुख में मैं खड़ा रहूंगा तथा मेरी प्राथमिकता ही मेरा वचन होगा तथा सभी वादों को पूरा करेंगे।दिहाड़ी मजदूरी करना तो मजबूरी है लेकिन अपना हक को पहचाने क्योंकि जब चुनाव आता है तब हम लोग वोट देकर शांत हो जाते है ।अफ़सोस लगता है कि कुछ लोग वोट को पैसों से तौल देते हैं पर अबकी बार ऐसा नहीं होगा यह हमारा वचन है क्योंकि अबकी बार बदलाव का बयार आएगा।
हेमंत सोरेन पर बरसते हुए कहा कि उन्होंने भ्रमित करने का काम किया है। रोजगार भी नही दिया है मइया योजना स्कीम एक भ्रमित स्किम है , यह पांच साल पहले क्यों नहीं किया गया चुनाव में सिर्फ 1 से 2 माह बचा है तब क्यों लाया गया।भाजपा और कांग्रेस दो बड़ी पार्टी विश्व में है , तो अब आपको तय करना है कि कैसे चुनाव जीतना है औऱ टिकट किनको मिलना चाहिए।
अगर टिकट सही लोगों को न मिले तब वोट का बहिष्कार किया जाएगा । क्योंकि यह हमारा क्षेत्र का चुनाव है इसमे कोई भी लापरवाही नही बरतना है । लोभ में जनता अबकी बार नही फंसे , सब वोट की राजनीति है तथा दीदी और भैया लोगों को वोट का बैंक समझता है सब।
यह सम्मेलन एकता का प्रतीक के लिए है यह सम्मेलन इसी के लिए है की चुनाव में टिकट इस बार अबकी बार लोकल नेता को ही मिले । उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में आये हुए भैया – बहनों को धन्यवाद करते हैं एकता चाहिए हमलोग तय करेंगे कि यहां का विधायक कौन होगा और उसमें हमलोग अबकी बार प्रबल हैं। नोट से वोट को खरीदें नही , वोट आपका मूल अधिकार है । वोट का सिलसिला मनमाना तरीका से नही चले। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…
नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…
रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…
रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…
लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…
सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…