रांची :- बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें समय पर बिल नहीं मिलने और नियमित बिलिंग नहीं होने की समस्या से निजात मिल सके। शहर में 3.5 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। एक लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए भी जा चुके है। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को जहां राहत मिलना चाहिए उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर में मेसर्स जीनस नाम की कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है।
आनन फानन में स्मार्ट मीटर तो लगाए जा रहे है लेकिन उन्हें विगत चार-पांच महीने से बिजली बिल नहीं मिल रहा है। हरमू, अशोक नगर, मेन रोड, हटिया, हिनू, डोरंडा, रातू रोड, पिस्का मोड़, हिंदपीढ़ी सहित कई इलाकों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बिजली मिल नहीं मिल रहा है। जिन इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाए गए है वहां स्थिति यह है कि 10 घर में से पांच घर के उपभोक्ता को ही बिजली बिल मिल रहा है वह भी तीन-चार महीने पर एक बार। वहीं जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल मिल भी रहा है, उन्हें चार-चार महीने का एक ही बार में बिल मिलने से परेशानी हो रही है। एक मुश्त उन्हें बड़ी रकम बिजली बिल के रूप में जमा करनी पड़ रही है।