---Advertisement---

झामुमो के कुछ नेता गठबंधन में दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं : आजाद अंसारी

On: October 23, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड में युवा कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झामुमो के द्वारा विगत दिनों पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव पर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी ने कहा कि कुछ छूटभैया नेता लोग कांग्रेस पर बे बुनियाद आरोप लगा रहे हैं। भाजपा के द्वारा विधायक जी को बालू माफिया कहा जा रहा है। उस पर झामुमो के नेता चुप हैं, कही ना कहीं ये लोग विधायक जी को धोखा देकर भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आलाकमान का जो भी निर्णय होगा। उसका हम पालन करेंगे लेकिन सिसई में झामुमो के कुछ नेता गठबंधन में दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं। सिसई प्रखंड अध्यक्ष बैबूल अंसारी ने कहा कि गीताश्री उरांव कांग्रेस की वरिष्ट कांग्रेसी नेता हैं और उनके ऊपर इस तरह का आरोप का हम निंदा करते हैं।

पांच साल में विधायक के द्वारा कांग्रेसियों को कोई मान सम्मान नहीं दिया गया। कांग्रेस के प्रति इनका मानसिकता सही नहीं है। कांग्रेसियों को हमेशा दबाने का काम किए हैं। सिसई विधानसभा अध्यक्ष सह उप प्रमुख निलेश उरांव ने कहा झामुमो नेताओं के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है। वो गलत है, जो बैठक हुआ वो समाजिक बैठक था। इस बैठक में ऐसा कोई बात नहीं किया गया था। झामुमो के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ये लोग गठबंधन को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

मौके पर सिसई प्रखंड युवा अध्यक्ष मनीष तिर्की, पूर्व अल्पसंखयक अध्यक्ष रजब अंसारी, महासचिव जुबैर अंसारी, युवा कांग्रेस महासचिव बेनाम उरांव, जुबैर अंसारी, दानिश अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now