ख़बर को शेयर करें।

गुमला :- शराब पीने के लिए मवेशी व जमीन बेचने से मना करने पर शराबी पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर शव को गुप्त तरीके से जमीन में दफन कर दिया था। घटना जारी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव की है।

बरवाडीह निवासी कमलेश चीक बड़ाईक ने अपने ही पिता सुखदेव बड़ाईक को पिछले 16 अगस्त को हत्या कर दिया है।