---Advertisement---

दिल्ली: टेंपो में आगे वाली सीट पर बैठने को लेकर हुआ झगड़ा, बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या

On: June 28, 2025 8:25 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में दिल दहलाने वाला घटना सामने आई है। जहां एक 26 साल के युवक ने टेंपो की आगे की सीट को लेकर हुए झगड़े में अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम दीपक है जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे तिमारपुर के एमएस ब्लॉक के पास हुई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां एक बुजुर्ग शख्स खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे। घायल व्यक्ति की पहचान 60 साल के सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर थे। उन्हें तुरंत नजदीकी हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोली उनके बाएं गाल पर लगी थी, जिससे चेहरे पर कई जगह छर्रे लगने की चोट आई।

सुरेंद्र सिंह का परिवार उनके रिटायरमेंट के बाद अपने पैतृक गांव उत्तराखंड शिफ्ट हो रहा था। इसके लिए उन्होंने एक टेंपो किराए पर लिया था, जिसमें घर का सामान लोड किया जा रहा था। इसी दौरान सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे दीपक के बीच टेंपो की आगे की सीट को लेकर झगड़ा हो गया। सुरेंद्र ने सीट पर खुद बैठने की बात कही क्योंकि पीछे सामान भरा हुआ था। इस बात से नाराज होकर दीपक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक निकाली और उन पर गोली चला दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now